परमार की पदोन्नति पर किया बहुमान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

परमार की पदोन्नति पर किया बहुमान



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

सिरोही - आयकर सेवा के सुरेन्द्रसिंह परमार सिरोही के आयकर निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर बहुमान किया।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के एसएमसी अध्यक्ष व सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी रहने वाले सुरेन्द्रसिंह परमार का पदोन्नति पर बधाई देने वालों का तांता लगा । परमार अनेकानेक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुये है ।शैक्षिक क्षेत्र में आपका सदैव सहयोग रहा है ।भामाशाह के रुप में भी इनका योगदान रहता है ।परमार की पदोन्नति पर एसएमसी  सचिव , सदस्यों ने बधाई देकर हर्ष जताया ।विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने साफापोशी व रमेश कुमार मेघवाल ने माल्यार्पण किया ।विद्यालय के प्रथम सहायक राजेंद्र कोठारी , व्याख्याता भगवत सिंह देवड़ा ,अनीता चव्हाण , भंवर सिंह राठौड़ , प्रमिला पोरवाल, वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य, महेंद्र कुमार प्रजापत, विक्रमादित्य ,लता किरण बंसल, सुमन कुमारी ,देवी लाल, वरिष्ठ अध्यापिका शर्मिला डाबी , रीना कोटेचा ,जया दवे , दिनेश कुमार सुथार ,कल्पना चौहान, विजयलक्ष्मी धाबाई ,ममता कोठारी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेमलता रावल, अध्यापक रमेश कुमार ,गोपाल सिंह राव , चंद्रकांता चौहान , सोनल राठौड़, वरिष्ठ पुस्तकालय प्रभारी भंवरलाल सुथार , शंकर सिंह राठौड़ ,गणपत राज खत्री, शेफाली सिंह ने बधाई देकर हर्ष जताया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.