सामाजिक संगठनों ने मिलकर सामाजिक समस्या लेकर दिया ज्ञापन
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही:-बहुजन क्रांति मोर्चा, अजाक, राजस्थानशिक्षक संघ अम्बेडकर, एससी,एसटी परिसंघ ने माननीय मंत्री महोदय गोविंद राम मेघवाल को सर्किट हाउस सिरोही पर माला , तस्वीर से स्वागत व अभिनंदन किया।
सभी ने एक राय होकर राजस्थान में आर्थिक विषमता के भेद को मिटाने हेतु 8 लाख को मानते हुए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक को भी 8 लाख के दायरे में लाकर शैक्षणिक छात्रवृत्ति मंहगाई के अनुसार व सरकारी पदों में समानता आधारित 8 लाख किया जाए।
राजस्थान में नवीन मेडिकल कॉलेज को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के नाम से सिरोही कॉलेज का नाम किया जाए
। अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग के राजकीय छात्रावासों में भौतिक संसाधनों का समुचित उपयोग व शैक्षणिक वातावरण बनाया जाए।
सरकारी कर्मचारियों के रोस्टर रजिस्टर का संधारण करने की मांग की गई। राजस्थान में अंबेडकर भवन का अन्य में उपयोग किया जा रहा है जो गलत है उन्हें जिस उद्देश्य के बनाया गया था उस उद्देश्य के लिए उपयोग रखा जाए।
सारी संगठनों ने एक राय होकर बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
इस मोके पर जिला अध्यक्ष आजाक मंछाराम मड़िया, प्रदेश कार्याध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन तोलाराम फाचरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर चुन्नीलाल कड़ेला, जिला अध्यक्ष राशिसंघ अम्बेडकर छगनलाल कुंडला, जिला अध्यक्ष एससी,एसटी परिसंघ प्रवीण कुमार राठौड़ ,नरेंद्र कुमार रांगी, दिनेश कुमार गोयल, खेताराम बामणिया, संदीप सूर्याल, शंकर लाल गोयल भीमाराम माकरोडा छगनलाल , नारायण लाल डांगी, नरेन्द्र कुमार डांगी सैकड़ों साथियों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।
Post a Comment