सोनौली, स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों, प्रबंधन, अध्यापकों एवँ युवा नेताओं ने पौधे दान कर मनाया पृथ्वी दिवस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली, स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों, प्रबंधन, अध्यापकों एवँ युवा नेताओं ने पौधे दान कर मनाया पृथ्वी दिवस



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

विश्वभर मे आज के दिन तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर अलग अलग देश पृथ्वी के संरक्षण की जागरूकता फैलाते हैं, इसी कड़ी को मजबूत करते हुए नेपाल बॉर्डर के सोनौली कस्बे मे स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों संग, प्रबंधन, स्टाफ तथा नगर के युवा नेता संजीव जैसवाल संग बिस्मिल नगर के सभासद प्रदीप नायक ने भी हाथ बटा कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ायाl

बता दें कि घर घर जाकर बांटें गए पौधों मे जामुन, अमरूद, आम, शरीफा, चीकू, करी पत्ता इत्यादि फलों के पौधे बच्चों ने पिछले वर्ष विद्यालय प्रांगण मे खुद बीज बोकर उगाये थे तथा पूरे साल उसकी देखरेख कर आज पृथ्वी दिवस के दिन कस्बे के तमाम घरों एवँ दुकानों मे भी बाँट कर सचमुच पृथ्वी के संरक्षण मे अपना छोटा सा ही सही पर बेहतरीन योगदान दिया हैl

पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है, जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण लिए आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी। अब इसे 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष मनाया जाता है।

कार्यक्रम मे सहभाग करने वाले भाजपा युवा नेता संजीव जैसवाल संग वार्ड संख्या 13 बिस्मिल नगर के सभासद प्रदीप नायक ने भी विद्यालय के द्वारा आयोजित किए गए इस पृथ्वी दिवस की ढेरों सराहना की तथा विद्यार्थियों से बात कर आने वाले समय मे विद्यालय के सौंदर्यीकरण मे उनके योगदान का आश्वासन दियाl

विद्यालय प्रबंधक जॉनसन जोशुआ ने बताया कि बेथल चिल्ड्रेन स्कूल पूर्ण रूप से सामाजिक विकास एवं जागरुकता अभियानों के लिए समर्पित हैl
विद्यालय की प्रधानाचार्या एलिजाबेथ भगत ने कहा कि बच्चों का ऐसे महत्तवपूर्ण मुद्दों पर बढ़चढ़कर अपना योगदान देना, उनके जिम्मेदार होने और उनके मानसिक विकास को भलीभांति दर्शाता हैl
बूमरैंग वर्ल्डकप मे भारत से चयनित होने की वजह से इनदिनों सुर्ख़ियों मे रह रहे डैनियल जोशुआ की अध्यक्षता मे आयोजित इस बेहद ही महत्तवपूर्ण दिवस की क्षेत्रवासियों ने भी बड़ी सराहना करीl

कार्यक्रम मे सहभाग करने वालो मे अभिषेक जोशुआ, माइकल जोशुआ, आसिफ़, फारुख, प्रिया, जे़बा, प्रीति,  एवं अन्य भाजपा नेता भी शामिल रहेl

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.