भारत नेपाल सीमा पर दो संदिग्ध हिरासत में, माेबाइल में मिले पाकिस्तान के नंबर
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नौतनवा/सोनौली महराजगंज
अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान भारत नेपाल बॉर्डर पर बुधवार को देर रात्रि को सुरक्षा बलों ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार संदिग्धों के पास से एयरगन रॉ की फर्जी आइडी व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। इसमें एक संदिग्ध युवक के पास से बरामद मोबाइल में पाकिस्तान के नंबर मिले हैं।
ज्ञात हो कि, गोरखनाथ मंदिर में हमले के प्रयास के बाद भारत नेपाल के सीमा पर विशेष अलर्ट जारी है। इसी बीच बुधवार की रात को नौतनवा से एक्सयूवी गाड़ी से नेपाल जाने की फिराक में खुद को रॉ एजेंट बताने वाले दो संदिग्धों को पुलिस ने दबोच लिया है।
दोनों आरोपितों के पास से एक मोबाइल, एक एयरगन, एक रॉ की एक आइडी (अप्रमाणित) भी बरामद हुई है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सीमा पर तैनात आइबी, एलआइयू और एसआइओ की टीम पूछताछ में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नौतनवा की टीम ने दोनों आरोपितों को एक्सयूवी गाड़ी के साथ नेपाल जाने के दौरान पकड़ा है। दोनों के बारे में बिना जांच के अभी कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है। टीमें जांच कर रही है, जल्द ही मामले में और जानकारियां दी जाएंगी।
पकड़े गए दोनों आरोपित बनारस के बताए जा रहे हैं। इसमें से एक का नाम राहिल परवेज तो दूसरे का नाम कृष्णा प्रसाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इनके पास से बरामद एयरगन नई है।
नौतनवा में गिरफ्तार दोनों आरोपितों और उनके रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुलिस उनका सीडीआर खंगाल रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपितों के पिछले तीन से चार महीनों का सीडीआर खंगाला जा रहा है। इसमें से राहिल परवेज की मोबाइल से पाकिस्तान के कुछ नंबर मिले हैं। जबकि वहीं दूसरे आरोपित कृष्णा प्रसाद की मोबाइल से पिछले कई दिनों से लगातार नेपाल में बात होने की पुष्टि हुई है। यह यहां पर क्यों आए थे और रॉ की फर्जी आइडी रखने के पीछे का क्या कारण है, इसकी जांच सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
Post a Comment