अंग वस्त्र देकर किया गया होमगार्ड का विदाई
मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली परिसर में बुधवार संध्या होमगार्ड रामसनेही राम के विदाई समारोह के अवसर पर कोतवाल शैलेश सिंह ने अपने हाथों से अंग वस्त्र छाता रामचरितमानस देकर विदा किये।
इस मौके पर उनके किए हुए कार्यों की सराहना की और बताया कि आपके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा आपने बहुत ही कर्मठता और निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया है।
इस विदाई समारोह में गिरीश चौधरी कांस्टेबल संजय पुष्कर, नंदलाल यादव, शिशुपाल, मोहम्मद नदीम हिटलर, चंद्रभान यादव, नंदू प्रसाद , संतोष कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment