लोकपाल द्वारा मनरेगा कार्यों के सफल‌ संचालन के लिए ली गई बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लोकपाल द्वारा मनरेगा कार्यों के सफल‌ संचालन के लिए ली गई बैठक




मऊ :- विकास खण्ड परदहां में लोकपाल विनीता पांडेय ने मनरेगा कार्यों के सफल संचालन के लिए कर्मियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे हैं सभी कार्य मानक के अनुरूप व पारदर्शिता के साथ होने चाहिए अन्यथा की स्थिति में कमी पाई गई तो कार्रवाई की जायेगी। लोकपाल ने बताया कि मनरेगा कार्यों में अनियमितता व धांधली की शिकायत मुख्य रूप से तीन प्रकार से की जा सकती है, लिखित रूप में, व्हाट्सएप के द्वारा ,ईमेल के द्वारा, अथवा विकास भवन मऊ में स्थित लोकपाल कार्यालय में लिखित रूप में शिकायत की जा सकती है।

बैठक में बताया गया कि शिकायत निम्न बिंदुओं पर की जा सकती है जैसे ग्राम सभा की बैठकों व उनके रिकार्ड का रखरखाव, परिवारों का पंजीकरण, जॉब कार्ड पंजीकरण, जॉब कार्डो का रखरखाव, कार्यों की मांग का रजिस्टर, मजदूरी का समय से भुगतान, कार्य की गुणवत्ता, ठेकेदारों व मशीनों द्वारा कार्य कराया जाना, मस्टररोल का सत्यापन, लिंग के आधार पर भेदभाव इत्यादि पर लोकपाल कार्यालय में शिकायत किया जा सकता है।

बैठक में खंड विकास अधिकारी धीरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आप सभी लोग ईमानदारी व मानक के अनुरूप कार्य कराएं जिससे जन कल्याणकारी योजनाएं भली-भांति संपन्न हो सके। बैठक में सभी ग्राम प्रधान , तकनीकी सहायक , एपीओ, सभी ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.