आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन



 मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार के रूप में किया जा रहा है।



बुधवार को मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 8:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक आयोजित किया गया है इस महोत्सव में इस महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए ब्लाक के ब्लाक प्रमुख रानू सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसने ब्लाक प्रमुख ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभ उठाने के लिए तभी ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम सभा को सूचना देकर प्रचार प्रसार किया गया और इसलिए शुल्क योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बताया गया वही स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार चंद्रा एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राम कुवर यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महोत्सव को सफल बनाया जाए और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को स्वस्थ किया जाए इस योजना में  आयुष्मान भारत टी,बी,उन्मूलन के विषय में प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि 2025 तक टीवी  के मरीजों को स्वस्थय करके बीमारी खत्म किया जाए।

इस महोत्सव में बाल विकास परियोजना विभाग, ग्रामीण विभाग, पंचायती विभाग, नगरी विभाग शिक्षा विभाग, सूचना विभाग ,फूड विभाग ,विकलांग विभाग ,आयुष्मान भारत युवा कल्याण विभाग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.