केशवगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के आगे लगे डिजल इंजन में लगी भीषण आग, पुलिस और अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर पाया काबू
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा :- थाना क्षेत्र के केशवगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के आगे लगे डीजल इंजन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव केशवगंज के रेलवे स्टेशन पर रात करीब साढ़े बारह बजे आग लगने की सूचना पिंडवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना मिलते ही मात्र दस मिनट में एएसआई हजाराम मारु कॉन्स्टेबल नर सिंह कांस्टेबल देवीलाल पुलिस मित्र हडमत सिंह सुरेश रावल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।
आग की सूचना पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा। अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग भीषण लगने से धीरे-धीरे आग ने अपनी लपटों में पूरे इंजन को ले लिया वही सूचना पर शिवगंज नगर पालिका से भी अग्निशमन वाहन मंगवाना पड़ा जिसके पश्चात बड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटों में आग पर काबू पा लिया।
वही आगजनी की सूचना मिलते ही डीएसपी जेठू सिंह करनोत रेलवे पुलिस अधिकारी व रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बता दे की अभी तक आग लगने का कारण का पता नही चला है वही घटना स्थल पर कोई जनहानि नही हुई।
Post a Comment