एनएसओ बीकानेर शाखा ने शुरू किया पक्षी मित्र अभियान, मनीष स्वामी ने तेजाजी मंदिर पर लगाएं पाँच परिंडे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एनएसओ बीकानेर शाखा ने शुरू किया पक्षी मित्र अभियान, मनीष स्वामी ने तेजाजी मंदिर पर लगाएं पाँच परिंडे



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

दौसा:- नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन ( एनएसओ )  जिला शाखा बीकानेर के तत्वावधान में वार्ड नंबर 1 ग्राम पंचायत महाजन तहसील लूणकरणसर में श्री तेजा जी महाराज मंदिर पर पक्षी मित्र अभियान चलाया गया।

एनएसओ बीकानेर समन्वयक ने अवगत कराया कि राजस्थान एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में बेज़ुबान परिंदों के लिए प्रत्येक जिला ब्रांचों के सहयोग से 500 से अधिक अलग-अलग स्थानों पर परिंडे लगाए जाएंगे।

मनीष स्वामी के द्वारा श्री तेजाजी महाराज मंदिर के आस - पास के स्थानों 5 परिंडे लगाकर पक्षी मित्र अभियान की जिले में शुरूआत की गई एंव इस भीषण गर्मी में आमजन से बेज़ुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था हेतु निवेदन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.