पक्षियों के लिए परिंडा बांधो अभियान का सुखराम बिश्नोई श्रम राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
जालौर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर के तत्वावधान में चलाए जा रहे पक्षियों के लिए परिंडा एवं चुगा पात्र अभियान के दौरान जिले के सभी स्थानीय संघ में कार्य चल रहा है, सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया कि, स्काउट गाइड का पांचवा नियम, स्काउट गाइड पशु पक्षियों का मित्र एवं प्रकृति प्रेमी होता है।
इस उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय संघ वाजपेई भवन सांचौर में पक्षियों के लिए परिंडा बांधो अभियान का शुभारंभ सुखराम विश्नोई श्रम राज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने किया, इस अवसर पर सुखराम विश्नोई ने कहा की अभी गर्मी शुरू हो चुकी है, अधिक से अधिक स्काउट गाइड द्वारा विद्यालयों अपने घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाए, और समय-समय पर उनमें पानी भी डालते रहें,और चुगा पात्र भी लगाए जाए,
इस अवसर पर लादू राम भादू सचिव स्थानीय संघ सांचौर, ने कहा कि स्थानीय संघ सांचौर एवं चितलवाना में ग्रीष्मावकाश में अधिक से अधिक पक्षियों के लिए परिंडा एवं चुगा पात्र लगाए जाएंगे, और नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण चेतना रैली भी निकाली जाएगी,
इस मौके पर पूनमचंद विश्नोई प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना, भंवरलाल विश्नोई प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ, देराम राम विश्नोई स्काउटर एवं अन्य स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।
Post a Comment