आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न




मऊ :- आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों ईद उल फितर एवं अक्षय तृतीया के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक के शुरुआत में विभिन्न धर्म के धर्म गुरुओं एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्र से आये शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बिजली, पानी, साफ-सफाई, छुट्टे पशुओं एवं खराब सड़कों को लेकर चिंता व्यक्त की गई। शांति समिति के सदस्यों द्वारा जनपद में त्यौहार को सकुशल शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने का भरोसा भी दिलाया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए, शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं हैं,उनका त्यौहार के पहले ही यथासंभव समाधान कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि त्योहारों को मनाने के लिए सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार कोई नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी एवं किसी भी प्रकार के जुलूस या धार्मिक आयोजन के लिए संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी से शपथ पत्र के साथ अनुमति लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर नए लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी तथा जो पहले से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उनकी आवाज परिसर के अंदर तक ही सीमित रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें त्योहारों के लिए अच्छा माहौल बनाना है जिससे सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर शांतिपूर्वक अपने-अपने त्यौहारो को मना सकें।

शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों से सजग रहने एवं अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने क्षेत्र के लोगों को भी सजग रखने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर हो रही किसी प्रकार की घटनाओं का असर जनपद में न पड़ने पाए। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के नियम कानून है वह सभी के लिए हैं। एक अच्छे नागरिक होने के नाते सबको इसका पालन करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। अगर कहीं से किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें।
       
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए। रमजान का महीना पवित्र एवं संयम का है, अपने आचरण में भी संयम लाएं। उन्होंने भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाले अफवाहों से बचने की सलाह दी एवं ऐसे वीडियो या मैसेज जो आपत्तिजनक हो उसे तत्काल प्रशासन की नजर में लाने को कहा। उन्होंने भी त्यौहार को लेकर सरकार के नए नियमों से शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी जुलूस या धार्मिक आयोजन के आयोजनकर्ता अपने कार्यकर्ता पुलिस के साथ अवश्य रखें, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद हो सके।
      
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह के अलावा समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, , समस्त अधिशासी अधिकारी सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.