जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
दौसा:- युवा र्कायक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा द्वारा जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर कमर उल ज़मान चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, दौसा में आयोजित की गयी।
जिला युवा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति दौसा राकेश अलोरिया ने कलेक्टर महोदय की अनुमति से विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 वार्षिक कार्ययोजना में उल्लेखित कार्यक्रमों, गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रस्तुतीकरण के दौरान माननीय जिला कलेक्टर महोदय ने युवाओं के खेल गतिविधियों, खेल सामग्री वितरण, सांस्कृतिक एवं स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों आदि पर विशेष चर्चा की गयी।
आगामी सत्र में जिले में विभिन्न गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये कार्ययोजना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील आर्य, सहायक निदेशक जनसंपर्क रामजी लाल मीणा, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक पी सी बोराना, एनएसएस जिला समन्वयक डॉ ओपी मीणा, सी.ओ स्काउट गाइड इंदु तंवर, कजोड़ मल वर्मा खेलकूद, एपीए रमाशंकर शर्मा, विजय सिंह, अशोक कुवाल मोटिवेशनल स्पीकर एंड लाइफ कंसलटेंट, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार मेहरा बैजूपाड़ा, हीरा लाल महावर रामगढ़ पचवारा, दिनेश योगी लालसोट, बालाजी नवयुवक मण्डल गोलाड़ा सदस्य घनश्याम सैनी, जय भीम नवयुवक मण्डल पंडितपुरा अध्यक्ष योगेश कुमार गोठवाल और भैरव बाबा नवयुवक मंडल पापड़ा की अध्यक्ष सतवीर सिंह आदि युवा मंडल सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment