संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने महंगाई के विरुद्ध तोकापाल में जनजागरण अभियान चलाया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने महंगाई के विरुद्ध तोकापाल में जनजागरण अभियान चलाया



छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी: विरेंद्र नाथ


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में बढ़ रही महंगाई एवं पेट्रोल डीजल सहित रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते बेतहाशा दामों के विरुद्ध संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने ब्लाक मुख्यालय तोकापाल में जनजागरण अभियान चलाया।


इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों का मुल्य वृद्धि कर रही है इससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है और मध्यम वर्गीय परिवार के समक्ष आज जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है।


इस अवसर पर विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने कहा की 2014 के पहले नरेन्द्र मोदी जी कहते थे की हम सत्ता में आते ही पेट्रोल डीजल के दाम को नियंत्रित कर लेंगे पर आज उनके सत्ता में आने के बाद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेहताशा वृद्धि हुई है और आज पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर से उपर पहुंच गया है।


इस अवसरसंसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर माननीय रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट माननीय राजमन बेंजाम, प्रदेश कांग्रेस महासचिव माननीया रुक्मणी कर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सहदेव नाग, जनपद पंचायत तोकापाल अध्यक्ष माननीय मालती मौर्य, जनपद पंचायत तोकापाल उपाध्यक्ष माननीया कामिनी ठाकुर जी, जनपद सदस्य तुलसी मौर्य, जगदलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,अभिषेक डेविड, संयुक्त महामंत्री कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बस्तर, सरपंच ग्राम पंचायत मारेंगा जयमन मौर्य, सरपंच ग्राम पंचायत एराकोट कनेर, पंचायत संघ बास्तानार के अध्यक्ष सोमडू मंडावी, ग्राम पंचायत इरपा सरपंच सुदरू मंडावी, फोटका राम, मीडिया प्रतिनिधि मनकू मुचाकी, भारत चालकी, रघुराम बघेल जिला कांग्रेस महामंत्री, सरपंच केशलूर नकुल, युवाकांग्रेस अध्यक्ष तोकापाल संतोष कश्यप , जनपद सदस्य।


शंकर बघेल , जनपद सदस्य गुलुड़ पोयाम, सरपंच सालेपाल फगनू मंडावी, सरपंच रानसरगीपाल पीताम्बर, देउरगांव सरपंचमंधर कश्यप , भूतपूर्व सरपंच टेकामेटा गोंचु मौर्य, बेलसर बेसरा दरभा, मासो वेन्जाम बारूपाटा, चंद्रु बुरूंगपाल ,बनमाली पोयाम सिंघनपुर, मुन्ना बघेल सहित बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.