एम एस एफ ऑफिसर ने किया आपातकालीन में रक्तदान
_महेंद्र सिंह ने कि 14 वी बार और मनोज माली ने दूसरी बार किया रक्तदान
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही:- आज प्रातः काल में एम एस एस शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह के पास उनके मित्र का कॉल आया और कहा कि उनके रिश्तेदार की पत्नी भर्ती हैं और उनका ऑपरेशन आज ही है और उनको पांच यूनिट रक्त की आवश्यकता है तब तुरंत प्रभाव से महेंद्र सिंह और उनके सहकर्मी मनोज माली ने गीतांजलि अस्पताल में जाकर दो यूनिट रक्तदान किया ।
महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार 14 वी बार रक्तदान किया और उनका कहना है कि वे अभी तक 14 वी बार में उनके परिवार में किसी को एक भी यूनिट रक्तदान नहीं किया सब आपातकालीन में जो भी उनके पास रक्त के लिए कॉल आया है उनको रक्त देते हैं साथ ही महेंद्र सिंह एक सुरक्षा फोर्स में उदयपुर शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं उनके सहकर्मी मनोज माली को भी प्रोत्साहित किया और उन्होंने भी एक वर्ष में दो बार रक्तदान किया उनका कहना है कि रक्तदान करना एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है और वह रक्तदान के बाद पहले से बहुत ही अच्छा महसूस करते हैं ।
रक्तदान - महादान
Post a Comment