स्काउट गाइड ने सुन्देला तालाब पर पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे
न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के तत्वावधान में शुक्रवार को सुन्देला तालाब परिसर में पक्षियों के लिए परिण्डे एवं चुग्गा पात्र लगाकर उनमें पानी व चुग्गा डालकर पक्षियों के लिए व्यवस्था की गई।
सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया की जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण
शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड द्वारा सुन्देला तालाब का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर सुन्देला तालाब पर स्थित टिन सेट परिसर में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर द्वारा पक्षियों के लिए परिण्डे बॉधे गये और लगाये गये चुग्गा पात्र में पक्षियों के दाने भी डाल कर व्यवस्था की गई और स्काउट गाइड ने सुन्देला तालाब पर श्रमदान भी किया। डॉ. उदाराम खिलेरी ने उपस्थित स्काउट गाइड को जल संरक्षण, स्वच्छता एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने एवं नेशलन ग्रीनकोर इको क्लब द्वारा आयोजित कि जाने वाली गतिविधियों के बारे भी विस्तार से अवगत कराया।
इस अवपर पर डॉ. उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना, छोटूसिंह स्काउटर रा.उ.प्रा.
वि. भुरा की ढाणी कारोला, लालाराम स्काउटर, बाबूलाल गोदारा, हरिराम भीखाराम आदि स्काउटर उपस्थित थे।
Post a Comment