स्काउट गाइड संगठन से जुड़ना गौरव की बात है अनुकृति उज्जैनिया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट गाइड संगठन से जुड़ना गौरव की बात है अनुकृति उज्जैनिया



न्यूज रणजीत जीनगर

जालोर- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जिला स्तरीय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर में समारोह पूर्वक शुभारम्भ हुआ। इसके मुख्य अतिथि अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर, अध्यक्षता टी.आर. मीणा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मुख्य आयुक्त स्काउट थे और विशिष्ट अतिथि अजय चौहान प्रदेशाध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राजस्थान व गणपत सिंह मण्डलावत खेल प्रभारी प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने की।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की मैं भी विद्यार्थी जीवन में बुलबुल व

गाइड रही हु स्काउटिंग गाइडिग में अनुशासन सिखाया जाता है। जिससे स्काउट गाइड

संगठन से जुडना गोरव की बात है और उन्होंने कहा की इस शिविर में सिखाई गई विभिन्न

प्रकार की जानकारी को विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी अवश्य बताये।

अध्यक्षता करते हुए टी.आर. मीणा ने कहा की माह जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बुरी में भी जिले से अधिक से अधिक स्काउट गाइड पूर्ण तैयारी के साथ सम्मिलित होगें। और स्काउट गाइड हमेशा देश सेवा के लिए तैयार रहते हैं।

सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर इस शिविर की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया और कहा की 5 दिसवीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और सहासिक गतिविधियों भी आयोजित करवाई जायेगी इस अवसर पर स्काउट गाइड को निःशुल्क पौशाक वितरण की गई। शिविर में 70 स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है और मेन्द्र हुसैन, कानाराम भारद्वाज, छोटूसिंह, गजाराम, श्रीमती रजिया बेगम, श्रीमती सीता सुन्देशा, कैलाश चन्द्र वर्मा, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, कानाराम चौहान आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.