बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
जोधपुर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के
उपलक्ष में मेडिकल कॉलेज मैं महिला दिवस मनाया मेडिकल कॉलेज से जलजोग सर्किल तक रैली के माध्यम से लोगों को आह्वान किया यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता जिसमें सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित ,सीओ स्काउट छतर सिंह पीडिआर, सीओ निशू कंवर , गाइड कैप्टन सन्तोष चौधरी ,लीडर ट्रेनर पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी, स्काउटर नेमाराम प्रजापत , वासु ईनकिया आदि अनेक गाइड्स व स्काउट मौजूद रहे।। गाइड कैप्टन संतोष चौधरी ने बताया कि
मैं झुक नहीं सकती,
क्योंकि मैं शौर्य का अखंड भाग हूं ।
जला दे जो , दुश्मन की रूह तक, में वही
नारी शक्ति की आग हूं।।
Post a Comment