पर्यावरण स्वच्छता एवं जल संरक्षण जन चेतना रैली निकाली स्काउट गाइड ने
न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर के तत्वावधान में पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दौरान गुरुवार को स्काउट गाइड ने जिला मुख्यालय से पर्यावरण, स्वच्छता एवं जल संरक्षण जन चेतना रैली निकालो रैली को सुश्री जसोदा गाइड शान्तिबाल निकेतन मा.वि. जालोर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
सी.ओ. स्काउट एम.आर वर्मा ने बताया की रैली स्काउट मुख्यालय से रवाना होकर नया बस स्टेण्ड, पंचायत समिति, हरी देव जोशी सर्कल, तिलक द्वार, घासियो की पिलानी, बडी पोल भक्त प्रहलाद चौक, सामतीपुरा रोड, हनुमान नगर होते हुए वापिस स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर रैली विसर्जित हुई, रैली में स्काउट गाइड पर्यावरण स्वच्छता एवं जल संरक्षण के बेनर व नारे लिखि हुई तख्तियों हाथों में लिए हुए चल रहे थे और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करना अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखना, जल को व्यर्थ नहीं बहाकर पानी को इकट्ठा करना ओर लोगों से अपिल कर उन्हें जागृत करते हुए चल रहे थे। नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के माध्यम से भी स्काउट गाइड एवं इको क्लब के सदस्य गांवों में पर्यावरण स्वच्छता एवं जल संरक्षण की रैलिया निकालकर अधिक से अधिक लोगों का जागृत करेगें।
रैली में डॉ. उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना, छोटूसिंह स्काउटर रा.उ.प्रा.वि. मुरा की ढाणी कारोला, लालाराम स्काउटर, बाबूलाल गोदारा, हरिराम नीखाराम, कानाराम माली ने रैली का नेतृत्व कर इस रैली को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया शिविर में गुरुवार को स्काउट गाइड को खोज के चिन्ह, पायनियरिंग प्राथमिक सहायता अनुमान लगाना, कम्पास एवं गाठो का प्रशिक्षण दिया गया और रात्रि को शिक्षा प्रद टोली वार स्काउट गाइड ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया
Post a Comment