शहीद दिवस मनाया_राष्ट्र के लिये बलिदानी जीवन ही सफल जीवन _ बहेडिया
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में शहीद दिवस समारोह पूर्वक मनाया ।कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही श्रीमती हीरा खत्री के अनुसार कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सिरोही रमेश कुमार बहेडिया , महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेंद्र सांखला ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती गंगा कलावंत ,स्काउट सीओ नरेंद्र कुमार खोरवाल, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा का आथित्य रहा ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उपखण्ड अधिकारी बहेडिया ने राष्ट्र के लिये बलिदानी जीवन को सफल जीवन बताया ।जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती गंगा कलावंत ने युवाओं के बलिदान से देश की क्रान्ति में आये विशेष उबाल , जोश पर मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम संचालक व मुख्य वार्ताकार शिक्षक गोपालसिंह राव ने शहीद भगतसिंह , राज गुरु , सुखदेव के जीवन चरित्र , त्याग , बलिदान पर वार्ता दी ।राव ने "जान देदे जो देश की आन बान पर , आज देश को ऐसा जवान चाहिये " गीत की प्रस्तुति देकर समा बांधा।एसपी कोलेज के प्राध्यापक गजेन्द्रसिंह राव ने आजादी की लडाई में शहीदों के योगदान पर विचार व्यक्त किये । गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजेन्द्र सांखला ने गांधीजी के जीवन दर्शन ,शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय की स्थापना तथा निदेशालय के कार्यों पर प्रकाश डाला ।सीओ नरेन्द्र कुमार खोरवाल , कार्यक्रम संयोजक हीरा खत्री ने आभार जताया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता अनिता चव्हाण , गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री , एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी ,फिरोज रंगरेज ,अंकुर रावल , स्काउटर भंवर सिंह दहिया , राधेश्याम शर्मा ,बाबूलाल सैनी ,श्रीकांत चुलेट , लक्ष्मण कुमार ,प्रियंका धवलेचा,अशोक कुमार, गोविंद ,साहिल, सुमित्रा संजू अनुसूचित जाति जनजाति शिविर के शिविरार्थी , राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के शिक्षार्थी , गाइड तथा एनएसएस की बालिकाएं उपस्थित रहे ।मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया ।
Post a Comment