जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शनिवार को ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न हुआ।

सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया की जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रातः ध्वजारोहण कर उपस्थित स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार अवॉर्ड तीन दिवसीय जॉच शिविर राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित किया जायेगा। इस जॉच शिविर में स्काउट गाइड की लिखित व मौखिक परीक्षा ली जायेगी।


 जिसमें उत्तीर्ण होने वाले स्काउट गाइड को राज्यपाल पुरस्कार अवॉर्ड मिलेगा। वर्मा ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर के बाद एक और राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। जो स्काउट गाइड इस प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित नहीं हुए है वे स्काउट गाइड उस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगें। शिविर में रात्रि को विशाल केम्प फायर आयोजित किया गया जिसमें

स्काउट गाइड ने देश भक्ति गीत व शिक्षा प्रद नाटक प्रस्तुत किया।

इस प्रशिक्षण शिविर में डॉ. उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना, छोटूसिंह स्काउटर

रा.उ. प्रा. वि. भुरा की ढाणी कारोला, लालाराम, बाबूलाल गोदारा, हरिराम मेघवाल, भीखाराम ने स्काउट गाइड को

प्रशिक्षण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.