@sonauli nikay election 2022: part (01) KANHAIYA LAL SAHOO- चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में कन्हैयालाल साहू के आने से नगर पंचायत सोनौली में चर्चा का बाजार गर्माया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

@sonauli nikay election 2022: part (01) KANHAIYA LAL SAHOO- चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में कन्हैयालाल साहू के आने से नगर पंचायत सोनौली में चर्चा का बाजार गर्माया

👉 भारतीय जनता पार्टी से मिल सकता है टिकट

👉 वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में पहचाने जाते है

👉 भाजपा के दिग्गजो का मिल रहा समर्थन

👉 बिना किसी पद के लोगो का करते रहे है सहयोग



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नगर निकाय चुनाव में अभी लंबा समय है, फिर भी कई प्रत्याशी अभी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुवे है, हालांकि की अभी तक किसी भी पार्टी सिम्बल से प्रत्याशी के आने की घोषणा नही हुआ है।

इसी क्रम में साल के प्रथम तिमाही में जिन प्रत्याशियों की चर्चा सबसे अधिक नगर में है उनमें सबसे ऊपर नाम आ रहा वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल साहू का, जैसे ही कन्हैयालाल साहू ने चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया, अन्य प्रत्याशियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी।

नगर पंचायत सोनौली की जनता के साथ मनाई गई इस होली मिलन समारोह की चर्चा पूरे नगर में आग की तरह फैल गई, चारो दिशाओं में कन्हैयालाल साहू की चर्चा होने लगी।

वही कन्हैयालाल साहू ने नगर के सभी दलों के लोगो को बिना भेदभाव के होली मिलन समारोह में आमंत्रित किया, इस समारोह में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की शानदार उपस्थिति रही। भाजपा नेताओं की उपस्थिति को लेकर कन्हैयालाल साहू का नगर के बाजार में चेयरमैन प्रत्याशी पद के प्रबल दावेदारी में नजर आ रहे है।

हालांकि अभी तक नगर पंचायत सोनौली में किसी भी प्रत्याशी को भाजपा या अन्य पार्टी से सिम्बल की आधिकारिक संतुति नही हुआ है, मगर नगर पंचायत सोनौली में कयासों का बाजार काफी गरमाया हुआ है। कयासों में कन्हैयालाल साहू का नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा है, वही अन्य व पुराने प्रत्याशी व कार्यकर्ता अभी इस लिस्ट से काफी दूर नजर आ रहे है।


जुड़े रहे हमारे साथ रोजाना आर्टिकल में आपको मिलवाएंगे नगर पंचायत सोनौली के एक एक प्रत्याशी से आपको रूबरू.....


Coming soon..__@sonauli nikay election 2022: part (02)-

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.