नौतनवां विधानसभा के भाजपा निषाद गठबंधन प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के समर्थन में गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला का नौतनवा में रोड शो
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भाजपा गठबंधन प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के पक्ष में भोजपुरी के सुपर स्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, भाजपा स्टार प्रचारक रवि किशन शुक्ला का हेली पैड पर ऋषि त्रिपाठी, समीर त्रिपाठी, बबलू सिंह ने स्वागत किया।
स्वागत पश्चात खुली वाहन से छपवा तिराहे से यह रोड शो बाईपास होते हुवे रेलवे स्टेशन, अस्पताल चौराहा से होते हुवे गांधी चौक तक गई, इस दौरान भोजपुरी सुपर स्टार, ऋषि त्रिपाठी, सरदार विक्की सिंह, बबलू सिंह साथ रहे।
नही पहुचे फ़िल्म अभिनेता रवि किशन सोनौली, जनता करती रही इंतजार
सोनौली में स्टार रवि किशन को देखने के लिए व भब्य स्वागत को तैयार लोग अपने हाथों में फूल माला लेकर इंतजार करते रहे, रवि किशन को देखने के लिए सोनौली नगर में लोगो की नजर कठिया गई, मगर जैसे ही यह सूचना आम हुई कि सोनौली में सुपर स्टार व सांसद रवि किशन नही आ रहे है तो लोगो मे मायूसी देखी गई।
वही सोनौली रोड शो में ऋषि त्रिपाठी, व केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री व महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने नगर में रोड शो किया।
अग्रिम जानकारी के अनुसार रवि किशन का रोड शो नौतनवा से नगर पंचायत सोनौली तक था मगर किन्ही कारणों से गोरखपुर सांसद को गांधी चौक से ही वापस गोरखपुर रवाना होना पड़ गया।
सोनौली आगमन पर सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऋषि त्रिपाठी, पंकज चौधरी का भब्य रूप से नगर पंचायत सोनौली के बुद्ध चौक, टैम्पो स्टैंड, बस डिपो पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही रामजानकी चौक पर जनता व कार्यकर्ताओं का भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
यह रोड शो रामजानकी चौक पहुच जनसभा में तब्दील हो गई, इस दौरान विधायक प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व उपस्थित जनता को सम्बोधित किया, विधायक प्रत्याशी ने जनता से आशीर्वाद स्वरूप में वोट मांगा।
Post a Comment