सोनौली: शिव मंदिर में महारुद्राभिषेक दोपहर, शाम को विशाल भंडारे का आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: शिव मंदिर में महारुद्राभिषेक दोपहर, शाम को विशाल भंडारे का आयोजन



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर सोनौली नगर के एसएसबी रोड पर स्थित शिव मंदिर में आज दोपहर महारूद्राभिषेक होना तय हुआ है, वही शिव भक्तों के लिए शाम को 6 बजे से महाप्रसाद वितरण किया जाना है।

वही आज सुबह से शिव भक्तों की भीड़ मंदिर पर दिन भर बनी रही, लोगो ने वैर, बुलबुल, फलफूल, बेलपत्र व जलाभिषेक करते रहे।


आज शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा आज रुद्राभिषेक के साथ शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, यह जानकारी शिव मंदिर सेवा समिति के आयोजक मण्डल ने दी है।

आयोजन मण्डल ने नगर के लोगो से अवहाह्न किया है कि, शाम को महाप्रसाद को ग्रहण करने के लिए समय से उपस्थित होवे।

सन्नी गुप्ता, पवन जायसवाल, मनोज तिवारी, उर्फ बबलू बाबा, मुकेश मद्धेशिया, गौतम जायसवाल, अमित मोदनवाल, पंकज, आचार्य तरुण मिश्र, सोनू साहू, बैजू यादव, राजू पटवा, सोनौली चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा, संजीव जायसवाल, सुनील मद्धेशिया, नीरज जायसवाल, सोहन अग्रहरी, बृजलाल वर्मा सहित तमाम शिव भक्तों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.