तीन दिवसीय जालौर महोत्सव का हुआ आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तीन दिवसीय जालौर महोत्सव का हुआ आयोजन



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
जालौर:- तीन दिवसीय जालौर महोत्सव 2022 मैं द्वितीय दिवस को रन फोर जालौर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं स्काउटर गाइडर भी सम्मिलित हुए, सभी को टी-शर्ट व कैप वितरण किए गए,
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर के तत्वाधान में जालौर महोत्सव में द्वितीय दिवस रन फोर जालौर का आयोजन किया गया।

जिसको जिला कलेक्टर महोदय नम्रता वर्षिनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने बताया कि इस रन फोर जालौर में जोराराम रोवर स्काउट राजकीय महाविद्यालय जालौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसको जिला कलेक्टर महोदय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.