भाजपा समर्थित निषाद पार्टी उम्मीदवार ऋषि त्रिपाठी के तूफानी चुनावी दौरे से अन्य प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ी
भाजपा समर्थित निषाद पार्टी उम्मीदवार ऋषि त्रिपाठी के तूफानी चुनावी दौरे से अन्य प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ी
नौतनवा महराजगंज
भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के तूफानी दौरे की चर्चा ए आम हो रही है, मिले खबर के मुताबिक नौतनवा विधानसभा में सबसे ज्यादा डोर टू डोर जनसंपर्क करने में ऋषि त्रिपाठी खेमा सबसे आगे है, जिससे अन्य पार्टी के प्रत्याशियों के चेहरे पर बेचैनी नजर आ रही है।
जानकारी देते चले कि महा मतदान में अब मात्र 12 दिन शेष है, ऐसे में सभी दलों के समर्थक अपने उम्मीदवार को विधानसभा में विजय पताका लहराने के लिए जी-जान से लग गए है, वही जो नाम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है, वह नाम भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी का है।
एक मुलाकात में भाजपा निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार ऋषि त्रिपाठी के समर्थक व सहयोगी अरविन्द त्रिपाठी व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने बताया कि जनता का शतप्रतिशत वोट के लिए हम घर घर जा कर लोगो को प्रेरित कर रहे है। बीजेपी निषाद गठबंधन पार्टी ने कहा, "सबका साथ सबका विकास" के लिए जनता से आवाह्न है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करे व अन्य को भी करे।
इस दौरान राजन त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी, सोहन मद्धेशिया, प्रेम जायसवाल, सागर विश्वकर्मा, समरेन्द्र त्रिपाठी, हरिनारायण सिंह लोधी, बरखू प्रसाद, सूरज गुप्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment