निपुण रोवर रेंजर स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निपुण रोवर रेंजर स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर 
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर के तत्वाधान में पांच दिवसीय निपुण रोवर रेंजर स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ जो 14 से 18 फरवरी 2022 तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में आयोजित किया जाएगा सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि इस निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय जालौर के रोवर सम्मिलित हुए हैं। जिन्हें निपुण पाठ्यक्रम तक का परीक्षण दिया जाएगा।

इस शिविर में माधोसिंह, बादरमल, मुकेश कुमार ,जसवंत सागर, जोराराम, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, जोगाराम, मदन सिंह ,नीरज कुमार, मनोहर कुमार, भावाराम, अशोक कुमार आदि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । 
इस प्रशिक्षण शिविर में छगनलाल खटीक, कपिल मुद्गगल,गजाराम प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.