बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी के सभा मे उमड़ा जनसैलाब, विधायक ने मंच से ललकार लगाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी के सभा मे उमड़ा जनसैलाब, विधायक ने मंच से ललकार लगाई




प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली-महराजगंज।

चुनावी माहौल में आया नया मोड़, गांव देहातो में वर्तमान विधायक नौतनवा, अमन मणि त्रिपाठी ने समर्थकों साथ किया तूफानी दौरा, इस में आज शाम के करीब 4:35 बजे नगर पंचायत सोनौली के मंगल बाजार में मंच लगाया गया।

मंच से वर्तमान विधायक व बसपा से प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी ने पिछले 5 वर्षो की विधानसभा में आई योजनाओं की चर्चा की, अमन मणि त्रिपाठी ने अपने भाषण में कहा कि, नगर पंचायत सोनौली में पहले बिजली, पानी की सबसे बड़ी समस्या थी, जो अब नही है, नगर पंचायत सोनौली में सड़के इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ, वही जनता को सम्बोधित करते हुवे पूर्व विधायक व सपा उम्मीदवार मुन्ना सिंह को घेरते हुवे कहा कि जो विधायक रहते अपने क्षेत्र का कोई विकास नही किया, जो विधायक रहते हुवे कभी जनता के लिए नही चला, वह आज फिर अपनी दावेदारी इसी जनता दे मांग रहा है, मंच से ही अमन मणि त्रिपाठी ने सपा उम्मीदवार के पूर्व कार्यकाल का काला चिट्ठा खोल जनता को अवगत कराया।

अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि मैं 15 वर्ष से माँ बाप का प्यार दुलार नही पाया, मगर मुझे आप सबके साथ व आशीर्वाद के कारण कभी उनकी कमी नही होने पाया, विधायक ने आगे कहा कि, मैं आप सब के बीच पला बढ़ा, आप सबके आशीर्वाद से विधायक बन मैं जनता के लिए सदैव पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य किया है।

उक्त अवसर पर मंचासीन नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा, बड़हरा के प्रधान प्रतिनिधि विजय मद्धेशिया ने अमन मणि त्रिपाठी को पिछली बार की तरह इस बार भी भारी बहुमत से विजयी करने का आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर सभासद प्रेम यादव, सज्जाद अली, विकाश मिश्रा, सभासद आमिर आलम, भोलू अंसारी, सोनू खान सहित तमाम बसपा कार्यकर्ता व सहयोगियों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.