कल से हो रही बारिश, पूरी रात कड़कती रही बिजली, किसानों के माथे पर चिंता की लकीर
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
पूर्वांचल में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, खेतो में खड़ी गेंहू की फसल को लेकर किसान काफी चिंतित हो गए है।
ज्ञात हो कि कल दोपहर से शुरू हुई बारिश देर रात में तेज हो गई, आसमान में बिजली पूरी रात कड़कती रही, लग रहा था कि, जैसे आसमान ही टूट कर नीचे आ जायेगा, जैसे जैसे बिजली की कड़कड़ाहट बढ़ती वैसे वैसे किसानों के माथे पर अपने फसल की चिंता सताए जा रही थी।
एक किसान ने कहा कि, पूर्व की फसल भी नाम मात्र का पैदा हुआ था, इस वर्ष भी बारिश की वजह से लग रहा है कि गेहूं की फसल बर्बाद हो रहा है, किसानों ने बात चीत में बताया कि, अभी गेंहू के फसल को पानी की जरूरत नही थी, मगर बेमौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ने पर उतारू है।
किसानों ने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताया कि जरूरत से ज्यादा खेतो में पानी एकत्रित हो जाने से गेहूं की फसल में पिलियापन आना शुरू हो गया है, वही कही कही खेतो में तो गेंहू की पौधे पूरी तरह नष्ट भी हो गए है।
किसानों ने बताया कि बरसात के इस पानी को खेतों निकलना मुश्किल होता है, ऐसे में खेतों में पानी जगह जगह जमा हो जाता है, जिससे गेंहू के पौधे मरने शुरू हो जाते है और पैदावार में भारी कमी हो जाती है।
Post a Comment