बस्तर का छात्र फंसा युक्रेन मे परिवार पर चिंता की लकीर
छत्तीसगढ़ से विरेंद्र नाथ
बस्तर के बहुत से युवा पढाई के बाद अपने केरियर को लेकर चिंता करते हुये आगे की पढ़ाई के लिए देश विदेश जाकर पढकर अच्छी डिग्री लेना चाहते हैं और अपने देश और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं वही कुणाल श्रीवास्तव भी अपने उद्देश्य को लेकर बस्तर का नाम रोशन करने युक्रेन मे MBBS की पढ़ाई करने "vnnytsia city" के "VNNYTSIA NATIONL PIROGOV MEDICAL UNIVERSITY HOSTEL NO-6" रह कर पढाई कर रहा है! युक्रेन और रूस के बिगड़े हालात के कारण आज कुणाल युक्रेन मे फसा हुआ है जिसका आज "Flyit" भी था पर रूसी हमला वरो के लगतार अटेक के चलते Flyit cansil हो गया है इसे परिवार के लोगों मे चिंता की लकीर दिख रही और वह सरकार से मिडिया के माध्यम से गुहार लगा ना चाहते हैं की जल्द से जल्द भारत से पढ़ने गये छात्र- छात्रओ के लिए योजना बनाई जाये ताकी सभी छात्र - छात्रों को जल्द से जल्द भारत सकुशल लाया जा सके खबर मिलने के समय तक कुणाल अपने हाॅस्टल पर था और उन्होंने जानकारी भी दिया की vinntsia, kiyv, kharkiv और odessa मे आज अटैक भी हुए परिवार जनो ने निवेदन किया है की सभी छात्र- छात्राओं लिए के लिए जो युक्रेन मे इस युद्ध के समय फसे हुए प्रर्थाना करे विध्दार्थी सकुशल अपने वतन लौट आये
Post a Comment