नौतनवा-विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में सबसे चर्चित विधानसभा नौतनवा में किसके सिर पर सजेगा जीत का सेहरा
👉7 दिन शेष...मतदान तिथि 3 मार्च 2022
प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम
सोनौली/नौतनवा/लक्ष्मीपुर
जैसे जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है, लोगो का रुझान भी धीरे धीरे सामने आ रहा है, वही कुछ लोगो के रुझान की स्थिति असमंजस में है, हालांकि अभी कोई भी खुल कर सामने नही आ रहा है, मगर 2022 के चुनाव में सबकी निगाहें अब व्यापारियों को रिझाने में है, एक एक कर सभी प्रत्याशी व्यापारिक संगठनों से लगातार जन सम्पर्क कर रहे है।
विदित हो कि, नौतनवा विधानसभा में 2022 के प्रारंभिक दौर के चुनाव में जो त्रिकोणीय चुनाव की स्थिति बनी थी, वहीं जैसे जैसे दिन करीब आ रहे है, वैसे वैसे ही चुनाव में अब नया मोड़ सामने आ रहा है। अब तक जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, और अपने तूफानी दौरे को लेकर खासा लोकप्रिय है उनमें ससबसे ऊपर वर्तमान विधायक व बसपा उम्मीदवार अमन मणि त्रिपाठी का नाम है, जबकि अमन मणि त्रिपाठी को इस समय जो टक्कर दे रहे है वह है सपा उम्मीदवार मुन्ना सिंह, भाजपा निषाद पार्टी से उम्मीदवार ऋषि त्रिपाठी।
वही अन्य उम्मीदवार अपना पाव जमाने मे नौतनवा विधानसभा में अपना जोर लगाने का भरकस प्रयासरत है, आज से आठवें दिन मतदान होना है, शेष 7 दिन जबकि सभा आयोजन में 4 दिन शेष है, ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने दम खम के साथ गाँव, शहर के घर घर जन से सम्पर्क तेज कर दिए है।
Post a Comment