आरएससीईआरटी निदेशक ने सकारात्मक विश्वास व संबलन प्रदान करने हेतु सिरोही के विद्यालयों का अवलोकन किया
निदेशक ने विद्यार्थियों से संवाद कर परीक्षा तैयारी के टिप्स दिए
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही:- शाला संबल अभियान : निदेशक जोधावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में योजनाओं/नवाचारों की प्रगति, फील्ड स्तर पर क्रियान्विति पर चर्चा की।
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर कमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि स्टार कार्यक्रम के प्रभावी प्रबोधन हेतु सुश्री प्रियंका जोधावत निदेशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद एवं सिरोही ज़िले की प्रभारी अधिकारी ने सिरोही जिले के विद्यालयों का अवलोकन कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ संस्था प्रधानों तथा जिले के शिक्षा अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं सम्बलन प्रदान किया ।
निदेशक सुश्री जोधावत ने राउमावि बालदा में अवलोकन के दौरान पाया कि स्टार प्रोजेक्ट के तहत् प्रथम दो क्लास में उपचारात्मक शिक्षण करवाया जाना था लेकिन अध्यापक विनोद कुमार दवे द्वारा विज्ञान विषय का अध्यापन करवाया जा रहा था । इस पर निदेशक द्वारा प्रधानाचार्य जितेन्द्र लोहार एवं सम्बंधित अध्यापक से जानकारी चाही गई लेकिन प्रधानाचार्य द्वारा इस संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने तथा कार्ययोजना अनुसार अध्यापन नहीं कराने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया । राउप्रावि पालड़ी R विद्यालय में अवलोकन के दौरान छात्र उपस्थित न्यून पाये जाने पर विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया एवं अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को स्माइल व अन्य ऑनलाइन शिक्षण सामग्री पहुचाने एवं प्रभावी प्रबोधन हेतु निर्देशित किया। राउमावि पोसालिया विद्यालय के अवलोकन के दौरान अध्यापक अनिल मालवीया द्वारा वर्कबुक एवं शिक्षण प्रभावी ढंग से किए जाने पर निदेशक ने कार्य की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। राबामावि पोसालिया में निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूरस्त करने तथा प्रभावी प्रबोधन हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया, निदेशक ने कक्षा 10वी की छात्राओं से संवाद कर उनके अध्य्यन की स्थितियों का फीडबैक लेते हुए परीक्षा तैयारी की टिप्स दिए।
एसोसिएट प्रोफेसर राणावत ने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के उपरांत राज्य सरकार के निर्देशानुसार शाला संबल अभियान के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु तथा शासकीय निर्देशों की फील्ड स्तर पर पालना के पर्यवेक्षण व प्रभावी प्रबोधन हेतु निदेशक सुश्री जोधावत द्वारा जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया गया । जिले में स्टार कार्यक्रम दिशा निर्देशों के क्रियान्वयन में शिथिलता होने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही कार्यालय में आयोज्य बैठक में प्रगति समीक्षा के साथ प्रकरण निस्तारण में अवरोध अथवा प्रगति में बाधक कारणों के नैदानिक उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को वांछित सम्बलन प्रदान किया।
बैठक में लर्निंग गैप्स की क्षतिपूर्ति की दिशा में सुनियोजित व क्रमिक कार्ययोजना निर्मित की जाकर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को विभिन्न उपायों-उपागमों द्वारा सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने, पोर्टफोलियो ,वाट्स एप ग्रुप आदि का रिकार्ड संधारण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया । आयोज्य बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रारम्भिक ) भंवर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक ) श्रीमती गंगा कलावंत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिंडवाड़ा भंवर लाल पुरोहित आदि उपस्थित थे।
बैठक के उपरांत ज़िले की प्रभारी अधिकारी सुश्री प्रियंका जोधावत ने जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल से ज़िले के शैक्षिक परिदृश्य पर चर्चा कर "बैक टू स्कूल कार्यक्रम" एवं बोर्ड़ की परीक्षा परिणाम उन्नयन योजना की क्रियान्विति की रूपरेखा साझा करी । निदेशक महोदया के विद्यालयों निरीक्षण के दौरान एसोसिएट प्रोफेसर कमलेन्द्र सिंह राणावत, सहायक परियोजना समन्वयक दुर्गेश गर्ग, आदि उपस्थित थे।
Post a Comment