SONAULI BORDER: नेशनल हाईवे व नाली पर, अतिक्रमणकारियों ने जमाया कब्जा, जिम्मेदार मौन
प्रथम मीडिया नेटवर्क
सोनौली-महराजगंज।
विश्व पटल पर अपनी एक पहचान बना चुका सरहदी कस्बा आदर्श नगर पंचायत सोनौली बिगत कई वर्षों से जाम का दंश झेल रहा था, जिसको लेकर सरकार ने सोनौली को डबल लेन की सड़क परियोजना का उपहार दिया, जिससे जाम पर 90 प्रतिशत काबू पाया जा सका, वहीं नगर के मुख्य बाजार के फुटपाथों पर सजे दुकानों के कारण आज एक बार फिर जाम का रूप दिखाई दे रहा है।
बताते चले कि नगर पंचायत सोनौली में नेशनल हाईवे-24 के पटरी/नाली पर तो अतिक्रमण हुआ ही है, वही ठेले वालो ने तो हाइवे पर सुबह से शाम तक जहा तहा ठेले वाले अपनी दुकान लगा देते है, समस्या तो सबसे बड़ी यह है कि नेपाल को जाने वाली लेन के नाली पर बाकायदा बांस बल्ली से अतिक्रमण कर दुकान खोला गया है।
सवाल यह उतपन्न होता है कि, इन अतिक्रमणकारियों पर अब तक प्रशासन की नजर क्यो नही पड़ी, वही जाम को दावत देते यह फुटपथिया दुकान धड़ल्ले से चल रहे है। सवाल यह भी है कि, सोनौली में दर्जन भर मीडिया की सक्रिय उपस्थिति होती है मगर किसी मीडिया ने इस मुद्दे को नही उठाया।
Post a Comment