उम्र 8 वर्ष पेशा चोरी, 7 माह के बच्चे को लेकर भाग रहे चोर बच्चे को पुलिस ने धर दबोचा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उम्र 8 वर्ष पेशा चोरी, 7 माह के बच्चे को लेकर भाग रहे चोर बच्चे को पुलिस ने धर दबोचा




प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नौतनवा महराजगंज।

कहते है कि, चोर की कोई उम्र नही होती, जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला आज मकरसंक्रांति के देर शाम नगर पालिका परिषद नौतनवा में, एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र सिर्फ 8 वर्ष बताया जा रहा है, यह 8 वर्षीय बच्चा एक 7 माह के दुधमुंहे बच्चे को चुरा कर भाग रहा था, हल्ला होने पर पुलिस के सक्रियता से बच्चा मिल गया दोनों को थाने पर लाया गया, वही दुधमुंहे 7 माह के बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया।



मिले खबर के मुताबिक बरवा भोज थाना नौतनवा का ही रहने वाला एक 8 वर्ष का बच्चा मासूमियत को धता बताते हुवे वार्ड नंबर 14 गौतम बुद्ध नगर नौतनवा के निवासी अनिल गिरी का 7 माह के बच्चे को चुरा कर ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुवे मौके से चोर को पकड़ लिया और बच्चे को सही सलामत थाने पर ला कर परिजनों को सौप दिया।

अपने दिल के टुकड़े को पाकर मां बाप ने तेजतर्रार थाना प्रभारी नौतनवा राजेश पांडे को कोटि-कोटि प्रशंसा की और कहा कि आप जैसा वर्दी वाला ही देश का असली रक्षक है।

बच्चा चोरी व बरामदगी को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने नौतनवा थाना प्रभारी राजेश पांडे की सक्रियता को देखते हुवे पूरे व्यापार मंडल टीम की तरफ से बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.