दलित महिला पर हमला: दबंगों पर पुलिस ने दर्ज किया दलित उत्पीड़न का मुकदमा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दलित महिला पर हमला: दबंगों पर पुलिस ने दर्ज किया दलित उत्पीड़न का मुकदमा



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
परसा मलिक/नौतनवा महराजगंज।

ज्ञात हो कि बिगत दिनों पहले जनजाति दलित महिलाओं व लड़कियों को गंभीर रूप से पीटने का मामला परसा मलिक थाना में आया था, दबंगो ने हैवानियत की सारे हदें पार कर दिया। उक्त मामले को दबंगों ने दबाना चाहा मगर नौतनवा सीओ कोमल प्रसाद मिश्र के हस्तक्षेप से पीड़ित पक्ष को न्याय मिला, और दबंगई करने वाले आरोपियों हरिश्चन्द्र सिंह व ध्रुवचंद सिंह पर अधिनियम भा.द.स.-1860 के अंतर्गत धारा 323/504/325 दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।
 
जानकारी देते चले कि परसा मलिक थाना क्षेत्र के दबंग ध्रुव सिंह व दलित परिवार त्रिवेणी के खेत मे अपने अपने बोर से खेत मे पानी चला रहे थे, इस दौरान दोनों बोर, एक साथ चलने से व एकदम करीब होने से दोनों के बोर बारी बारी से पानी बन्द हो जा रहा था, जिस पर ध्रुव सिंह ने दलित त्रिवेणी का बोर बन्द कर दिया, इसके बाद खेत मे ही सरेआम खेत मे सिंचाई के लिए आई जनजाति दलित त्रिवेणी के घर की महिलाओं को वही लाठी फावड़ों से मारना पीटना शुरू कर दिया।

उक्त घटना में त्रिवेणी के परिवार की 5 महिलाओं को गंभीर हालत में सीएचसी रतनपुर ले जाया गया, जहा से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया गया था।

सवाल अब यह उठता है कि, आखिर कब तक दलितों पर अत्याचार होता रहेगा, कब तक दलितों को दोयम नजरो से देखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.