अचानक पहुचे केंद्रीय राज्यवित्त मंत्री व सांसद महराजगंज पंकज चौधरी, दीपक बाबा के घर...बना चर्चा का विषय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अचानक पहुचे केंद्रीय राज्यवित्त मंत्री व सांसद महराजगंज पंकज चौधरी, दीपक बाबा के घर...बना चर्चा का विषय



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

केंद्रीय राज्यवित्त मंत्री व भाजपा सांसद महराजगंज पंकज चौधरी नौतनवा स्थित पूर्व बीजेपी व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय ओमप्रकाश जायसवाल के श्रद्धांजलि में पहुचे थे, फिर अचानक ही उनका काफिला नगर पंचायत सोनौली की तरफ रवाना हो गया, नगर पंचायत सोनौली से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाबा के नगर स्थित आवास पर दीपक बाबा से शिष्टाचार मुलाकात किया, जो पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


केंद्रीय राज्यवित्त मंत्री व सांसद महराजगंज पंकज चौधरी व दीपक बाबा के साथ चाय की गरम प्याली के साथ काफी समय तक वार्ता होती रही, इस मुलाकात को लेकर जहा एक तरफ सोनौली की राजनीति में एक नए मोड़ आने के संदेश मिल रहे है वही, नगर में यह मुलाकात बड़ी चर्चा का विषय बन गया है।


औचक पहुचे केंद्रीय राज्यवित्त मंत्री व सांसद महराजगंज पंकज चौधरी का दीपक बाबा ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया, तत्पश्चात सभी आगंतुकों को दीपक बाबा ने मुंह मीठा कराया, उक्त अवसर पर काफी समय तक दोनों नेताओ ने वार्ता की।


इस मौके पर शासन प्रशासन की उपस्थिति बनी रही, एवं उक्त भेंट वार्ता में पनियरा विधायक, महराजगंज सदर विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा-राकेश मद्धेशिया, ऋषि त्रिपाठी, बबलू सिंह, दिनेश त्रिपाठी, संजीव जायसवाल, प्रेम जायसवाल, गणेश जायसवाल, प्रेम सिंह, सूरज गुप्ता, बाबू नंदन शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.