सोनू साहू ने भीसड़ ठंढ को देखते हुए साधू संतों में कम्बल वितरण कर लिया आशीर्वाद
सोनौली/महराजगंज। नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर में वार्षिक उत्सव के अवसर पर नौ दिनों तक चले भागवत कथा के समापन अवसर पर युवा समाजसेवी एवं साहू समाज के जिलाउपाध्यक्ष सोनू साहू ने भीसड़ ठंढ को देखते हुए उपस्थित साधू संतों में कम्बल वितरण कर साधू संतो का आशीर्वाद लिया।सोनू साहू ने कहा की रामजानकी मंदिर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर कम्बल वितरण करने का अवसर मिला ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय,साधू संतों में यथासंभव मदद करके मन को शांति मिलती है।
इस मौके पर प्राचीन रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास,वरिष्ठ समाजसेवी -बृजकिशोर साहू,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं सभासद प्रेम जायसवाल,साहू समाज ब्लॉक अध्यक्ष-गुड्डू गुप्ता,भाजपा कार्यकारिणी सदस्य-संजीव जायसवाल,सूरज गुप्ता,अंकित गुप्ता,सुनील पहलवान सहित दर्जनों लोगो की मौजूदगी रही।
Post a Comment