नेहरू युवा केंद्र दौसा द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही:- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा द्वारा जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया के निर्देशन में राजेश पायलट स्टेडियम मे जिला स्तरीय कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना समन्वयक महेश आचार्य एवं विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी मानसिंह, गांधी विचारक एवं साहित्यकार डॉ. रामवीर सिंह साहिल एवं महात्मा गांधी दर्शन समिति जिला समन्वयक राजेश उदाला रहे।
अतिथियों द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम मे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गयी, जिसमें जिले से विभिन्न प्रतिभागियों ने एकल, सामुहिक नृत्य, गायन एवं नाटक विधाओ की प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम मे जिले से आये 100 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया।
एनवाईवी एवं मोटिवेशनल स्पीकर अशोक कुवाल ने मंच संचालन करते हुए युवाओं को प्रेरित किया।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया गया तथा इस तरीके के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया ताकि जिले से युवाओं की कलाएं निकल कर आगे आ सके।
इस अवसर पर महेश जैमिनी, मधुसूदन शर्मा, एपीए रामशंकर शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार मेहरा, दिलीप गुर्जर, योगेश कसाना , दुर्गेश गौतम, लखन सिंह, सचिन मीना, दिनेश योगी, कृष्ण गोपाल शर्मा, हीरालाल महावर, मंजू कुमारी मीना, प्रियंका पिंगोलिया, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment