एम एस एफ कार्यालय पर फहरा तिरंगा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एम एस एफ कार्यालय पर फहरा तिरंगा




रिपोर्ट: रणजीत जीनगर     
उदयपुर:-  26 जनवरी ! राष्ट्रीय पर्व  गणतंत्र दिवस पर यहाँ हिरणमगरी सेक्टर में स्थित मॉडर्न वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उदयपुर कार्यालय भवन पर तिरंगा फहराया गया ! राष्ट्रीय पर्व पर आज ही के दिन उदयपुर में 11 वर्ष पूर्व एमएसएफ  सिक्योरिटी कंपनी की उदयपुर में शुरुआत हुई थी ! ऐसे में जवानों ने इस दोनों अवसरों को जोश खरोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
कार्यवाहक शाखा प्रबंधक  महेन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया ! तत्पश्चात राष्ट्रगान कर ध्वज को सलामी दी ।
शाखा प्रबंधक को सुरक्षाकर्मियों ने  गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया! इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक महेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जिस प्रकार सेनाओं में एक सैनिक व किसान का योगदान रहता है, उसी प्रकार निजी सुरक्षा में निजी सुरक्षाकर्मी का योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है! आंतरिक सुरक्षा में निजी सुरक्षा का बहुत बड़ा योगदान रहता है ! मॉडर्न वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की उदयपुर शाखा को आज 11 वर्ष पूर्ण होने  पर प्रबन्धक ने कहा कि हम सभी अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और लगन से अपनी  ड्यूटी आगे भी ऐसे ही करेंगे! उन्होंने सभी आईसीआईसीआई सहित विभिन्न बैंक के वाणिज्य संस्थान जहां एमएसएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात हैं, उन सभी अधिकारियो, कर्मचारियों एवं कंपनी के जवानों को बधाई दी ।
समारोह की पूरी व्यवस्था एडमिन / एचआर मनोज माली द्वारा की गई ! इस मौके पर  कोविड गाइड लाइन व  प्रोटोकॉल की पूरी पालना की गई! समारोह में सुरेश चंद्र मेनारिया ,दिनेश विजयवर्गीय ,योगेश व्यास, लाल सिंह राठौर दिलीप मीणा ,मुकेश मीणा, थावरचंद भील, बद्रीलाल ,दिनेश मीणा ,प्रकाश चंद्र आदि जवान उपस्थित थे!

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.