रहमत नगर चौकी इंचार्ज ने मंदबुद्धि गुमशुदा बालक को बाराबंकी से बरामद कर परिवार के किया सुपुर्द
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
राजघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमत नगर से गुमशुदा मंदबुद्धि बालक को बाराबंकी से रहमत नगर चौकी इंचार्ज द्वारा सकुशल बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया गया।
एसएससी पीआरओ सेल से दी गई जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी 2022 को रहमत नगर मोहल्ले के रहने वाले अभिनंदन उर्फ गोलू जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह घर से लापता हो गए।
इस संबंध में राजघाट थाने पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया। गुमशुदा की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा पोस्टर चस्पा करने के बाद विभिन्न सोशल साइटों पर फोटो को वायरल कर के बरामदे में मदद मांगी गई। राजघाट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा को जानकारी मिली कि बाराबंकी में अभिनंदन को देखा गया है।
उन्होंने अभिनंदन की सकुशल बरामदगी के लिए रहमत नगर चौकी इंचार्ज सुशील कुमार चौरसिया व कांस्टेबल विवेक कुमार को बाराबंकी भेजा।
अभिनंदन उर्फ गोलू को बाराबंकी से पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया और आज थाने पर अभिनंदन उर्फ गोलू को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया अपने बच्चे को सकुशल देख परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद देते हुए मिठाइयां भी बांटी।
Post a Comment