पनियरा कोटेदार संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्री मनोनीत हुए - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पनियरा कोटेदार संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्री मनोनीत हुए



पनियरा से केदारनाथ निषाद की रिपोर्ट


पनियरा क्षेत के समस्त उचित दर राशन विक्रेताओं ने एक आवश्यक बैठक किय , इस बैठक में संरक्षक पन्नेलाल जायसवाल, अध्यक्ष बीकलाल बर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष सैनी, उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, महामंत्री मालख प्रजापति, मंत्री संतोष जायसवाल,डब्लू कुमार, सुनील गुप्ता,संगठन मंत्री संतोष सिंह ,मोलई सहानी व मिडिया प्रभारी सुजीत कुमार जायसवाल मनोनीत हुए।
बैठक की अध्यक्षता बीकलाल बर्मा व समापन पौहारी शरण ने किया।

बैठक में महराजगंज जिले से फेयर प्राइस शाप डीलर्स के जिला अध्यक्ष पौहारी शरण, रमेश चंद्र, ईश्वर पटेल, मार्कण्डेय पटेल,तिलकधारी प्रसाद,सत्तन प्रसाद व पनियरा ब्लाक के समस्त उचित दर राशन विक्रेता मौजूद रहे।बैठक में कोटेदारों के आय ब्यय,वह कोटेदारों की समस्याओं पर चर्चा की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.