कानपुर:आवारा मवेशियों को लेकर पुलिस का घेराव:मवेशियों ने बर्बाद कर दी सैकड़ों बीघा फसल, कटरी के आक्रोशित ग्रामीणों ने मवेशियों को पहले प्राइमरी स्कूल में बंद किया फिर ACP का घेराव-हंगामा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कानपुर:आवारा मवेशियों को लेकर पुलिस का घेराव:मवेशियों ने बर्बाद कर दी सैकड़ों बीघा फसल, कटरी के आक्रोशित ग्रामीणों ने मवेशियों को पहले प्राइमरी स्कूल में बंद किया फिर ACP का घेराव-हंगामा



प्रथम 24 न्यूज़
कानपुर उत्तर प्रदेश।

आवारा मवेशियों की समस्या किसानों के लिए काल बन गई है। कानपुर गंगा किनारे कटरी के गांव में एक हजार से ज्यादा अन्ना मवेशियों सैकड़ों किसानों की फसल तबाह कर दी। इससे आक्रोशित किसानों ने पहले गांव के प्राइमरी स्कूलों में मवेशियों को बंद किया। पुलिस के पहुंचने पर सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद अब भी समस्या दूर नहीं होने पर किसानों ने सोमवार को कर्नलगंज एसीपी का घेराव किया तब जाकर जिला प्रशासन हरकत में आया। अब आनन-फानन में गौशाला बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।


ACP पुलिस कमिश्नर से बोले सर अब कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी
किसानों की परेशानी और उनका आक्रोश देखकर कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने खुद एडीएम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंद कुलकर्णी से बात की। उन्होंने कहा कि सर अगर अब इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को दोबारा स्कूल में आवारा मवेशियों को नहीं बांधने की हिदायत दी। कहा कि अगर अब दोबारा स्कूल में मवेशियों को बांधा तो कानूनी कार्रवाई होगी। उधर मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने लेखपाल को मौका-मुआयना करने के लिए भेजा। इससे कि इलाके में ही गोशाला बना दी जाए और आवारा मवेशियों को वहीं शिफ्ट कर दिया जाएगा।


प्राइमरी स्कूल में चौतरफा गोबर और गंदगी
गंगा बैराज कटरी के शंकरपुर संराय और लुधवाखेड़ा के चार प्राइमरी स्कूलों में मवेशियों को बांधने के लिए सभी क्लासरूम और स्कूल में चौतरफा गोबर और गंदगी से पट गए हैं। जब तक स्कूलों की सफाई नहीं कराई जाएगी वहां बच्चे बैठ नहीं सकते हैं। फिलहाल ठंड के चलते स्कूलों की छुट्‌टी होने के चलते स्कूल बंद हैं, लेकिन स्कूल खुलते ही एक नई मुसीबत खड़ी होगी।

ग्राम प्रधान बोले सड़क पर उतरेंगे किसान
लुधवाखेड़ा के ग्राम प्रधान रवि निषाद 50 से अधिक लोगों के साथ कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय के ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि एसीपी के प्रयास से जिला प्रशासन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। लेकिन अगर अब आवारा मवेशियों का समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम करने से लेकर डीएम ऑफिस का घेराव करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.