सीएम योगी का बड़ा ऐलान- आंगनबाड़ी/सहायिकाओं को प्रतिमाह 500/250 रुपए प्रोत्साहन राशि - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सीएम योगी का बड़ा ऐलान- आंगनबाड़ी/सहायिकाओं को प्रतिमाह 500/250 रुपए प्रोत्साहन राशि



प्रथम मीडिया नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश

2 दिसंबर 2021 से जारी आंदोलन को तेज करते हुवे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 2 सहायिकाओ ने लखनऊ इको गार्डेन में 2 जनवरी 2022 को पहुच गए, जिसके बाद सीएम योगी सबके साथ बैठक कर नए वर्ष के प्रथम माह में ही निम्न घोषणा किया।

सीएम योगी ने एलान किया कि 1 अप्रैल 2020 से 2 साल तक 31 मार्च 2022 तक आंगनबाड़ी को प्रतिमाह 500 रुपए प्रोत्साहन राशि और सहाईकाओ को 250 रुपए दी जायेगी। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकरतियो का मानदेय भी बढ़ाए जाने की जानकारी मिली है, पहले आंगनबाड़ी - 5500 अब - 8000, मिनी आंगनबाड़ी करकर्तियो - पहले 4200 अब 6500, सहायिका - पहले था 2750 - अब 4000 होगी।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पहले सपा सरकार में शादी अनुदान की राशि बिचौलिए खा जाते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने ना सिर्फ इस लूट को बंद किया बल्कि अनुदान राशि बढ़ा कर 51 हजार रुपये कर सीधे लाभार्थियों के खातों में जा रही है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.