सोनौली: अनियंत्रित अर्टिगा कार ने खड़ी ट्रक में मारी जबरदस्त टक्कर, 4 घायल, घायलों को मौके पर पहुची पुलिस टीम ने सीएचसी नौतनवा भेजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: अनियंत्रित अर्टिगा कार ने खड़ी ट्रक में मारी जबरदस्त टक्कर, 4 घायल, घायलों को मौके पर पहुची पुलिस टीम ने सीएचसी नौतनवा भेजा



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली के नेशनल हाईवे 24 पर देर रात्रि 11 बजे के करीब एक अनियंत्रित अर्टिगा कार ने खड़े ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दिया जिसमें कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को नौतनवा स्थित चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार 31 दिसम्बर की रात्रि को करीब 11 बजे नेशनल हाइवे 24 के टाटा कंपनी के निकट एक अनियंत्रित अर्टिगा कार ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे अर्टिगा कार में सवार 5 लोगो मे से 4 लोगो को गंभीर चोट आ गई।

रास्ते से गुजर रहे नगर पंचायत सोनौली के बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल व मीडिया कर्मी की जब इस दुर्घटना पर नजर पड़ी तो तत्काल सोनौली चौकी इंचार्ज को इत्तला कर जानकारी दी व मौके पर एम्बुलेंस बुला कर पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी नौतनवा भेजा।

अर्टिगा कार के सवार 5 लोगो मे 4 की हालत गंभीर देखते हुवे उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए नौतनवा सीएचसी भेजा गया, वाहन संख्या UP54AP5049, पंजीकरण तिथि 13 जुलाई 2021 का है, जिसके मालिक राज कुमार पुत्र लप्पू गौड़ पता मऊ उत्तर प्रदेश का है, उक्त कार में दुर्घटना के समय कुल 5 लोग यात्रा कर रहे थे, जिसमे से 4 लोग दुर्घटना में घायल हो गए है।

दुर्घटना के समय कार में कुल 5 लोग सवार थे उक्त दुर्घटना में  जिनकी पहचान हो सकी उनका नाम अग्र है, प्रियांशू तिवारी, मंजरहा बड़हलगंज, मोनू तिवारी व दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.