2022 विधानसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी का मंथन शुरू, 9 को हो सकती है टिकट की घोषणा...सूत्र
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
लखनऊ डेक्स।
सोमवार और मंगलवार को पूरे दिन सुबह से शाम तक विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर लोगो का तांता लगा हुआ था, दोनों लेन पर सिर्फ कारो का काफिला खड़ा था, प्रथम दृष्टया में तो यह प्रतीत हो रहा था कि, कोई सम्मेलन होने वाला है मगर यह मौका था विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर मंथन का।
प्रदेश के सभी जिलों के विधानसभा से विधायक बनने के सपने संजोए प्रत्याशी पहुच रहे थे, सबकी आंखों में टिकट पाने की ललक साफ दिखाई पड़ रही थी, वही माथे पर शिकन भी पड़ती मिटती प्रतीत हो रही थी, इस समय नए और पुराने प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ दम खम से नारे बाजी कर रहे थे, वही कुछ अपने नातेदारों रिश्तेदारों से सिफारिश में लगे दिख रहे थे।
सिफारिश भी कई रूप में नजर आई, प्रथम तो लोगो ने सदस्यता का सहारा लिया, इस प्रक्रिया में किसी ने 10 को सदस्यता दिलवाई तो किसी ने 50 की, द्वितीय में समर्थकों को लेकर चले लोगो ने जम कर नारेबाजी की, तृतीय में उच्चपदस्थ रिश्तेदारों को लगाया।
मजे की खबर विश्वसनीय सूत्रों से मिली देर रात्रि करीब 8 बजे, सूत्रों के हवाले से बताया गया कि, टिकट पर किसका नाम है, किसको मिलेगा, यह सब पहले ही तय हो चुका है, सूत्र में बताया कि 9 जनवरी को नामो की घोषणा सार्वजनिक कर दिए जाने की संभावना है।
वही कई ऐसे भी व्यक्ति थे जो पार्टी सदस्यता लेते ही उनके नामो की उनके चहेते विधानसभा से घोषणा किये जाने की खबर आम है, जिसमे एक बहुजन समाज पार्टी की पूर्व विधायक महिला प्रत्याशी का भी नाम है।
मिले खबर के मुताबिक इस समय सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव टीम, विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन में लगे हुवे थे, सोमवार और मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर लोगो का जमावड़ा शुरू हो गया, बताया जा रहा है कि, प्रदेश के सभी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी पहुचे थे, जिससे विक्रमादित्य मार्ग पूरी तरह वाहनों से भर गया था, वही कुछ विधायक प्रत्याशी नही पहुचे, वह अपने क्षेत्र की जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे रहे।
Post a Comment