कोविड-19 को लेकर टीम-09 की बैठक, 06 जनवरी, गुरुवार से नए नियम लागू... - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोविड-19 को लेकर टीम-09 की बैठक, 06 जनवरी, गुरुवार से नए नियम लागू...




प्रथम मीडिया नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश।

आज देर शाम को यूपी सीएम ने बुलाई बैठक, इस बैठक में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को भांपते हुवे टीम-09 की बैठक हुई, इस बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई, वही सख्त नियमो के साथ वीकेंड लॉक डाउन पर चर्चा हुई, शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉक डाउन लगाने पर मंथन हुई।


टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, अब 14 जनवरी तक कक्षा 10 वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई बंद रहेगी। जबकि इस अवधि में सभी का टीकाकरण जारी रहेगा। जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाएंगे। 

बैठक में यह भी दिशा आदेश जारी हुआ कि अब शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। 

यूपी में मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता से पालन कराया जाए, वही अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से प्रातः 06 बजे तक लागू की गई है। 

बैठक में बताया गया है कि, यह व्यवस्था 06 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी किया जाए। प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए। 

टीम 09 की बैठक में यह भी निर्देश जारी हुई कि, जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों। बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें। आस्था के अप्रतिम प्रतीक 'प्रयागराज माघ मेला' में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.