Omicron: ऑमिक्रोन ने रोका अंतरराष्ट्रीय उड़ान, 20 से अधिक देश प्रभावित
⏩ वैक्सीन के तीन डोज लगवाने के बाद भी ऑमिक्रोन ने नहीं छोड़ा
⏩ इजराइल के दो डॉक्टरों में नए वैरिएंट की पुष्टि
⏩ 20 देशों से ज्यादा प्रभावित ऑमिक्रोन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
नई दिल्ली
तेल अवीव में काम करने वाले दो डॉक्टरों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हैरानी की बात यह है कि दोनों की वैक्सीन के तीन डोज लग चुके थे। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, शीबा मेडिकल सेंटर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। यह इजराइल में वैरिएंट के कम्युनिटी स्प्रैड का पहला मामला भी है। सेंटर के मुताबिक, संक्रमित हुए एक डॉक्टर की उम्र 50 साल है। वह लंदन में एक कॉन्फ्रेंस के लिए गए थे। वहां से लौटने के कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
हॉस्पिटल के मुताबिक, ब्रिटेन छोड़ने से पहले और इजराइल वापस आने पर डॉक्टर की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसलिए वह अपने काम पर जाने लगे। वहां उनकी वजह से एक और डॉक्टर पॉजिटिव हो गया। दूसरे डॉक्टर की उम्र करीब 70 साल है। दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। अब वे घर में ही आइसोलेट हैं। उनके संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट किया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इन दो मामलों के साथ ही इजराइल में ऑमिक्रोन वैरिएंट के कंफर्म मामलों की संख्या 4 हो गई है।
BREAKING NEWS... TODAY'S
भारत भी ऑमिक्रोन को लेकर सक्रियता से लग गया है, लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
मॉडर्ना के CEO ने कहा- ऑमिक्रोन के खिलाफ कम प्रभावी है मौजूदा वैक्सीन
ड्रग निर्माता कंपनी मॉडर्ना के CEO स्टीफन बैंसेल ने मंगलवार को कहा कि कोविड की मौजूदा वैक्सीन ऑमिक्रोन के लिहाज से उतनी कारगर नहीं है, जितना यह डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ थी। बैंसल ने कहा- हमें जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। हमें और भी डेटा का इंतजार करने की जरूरत है। मैंने जितने भी साइंटिस्ट्स मे बात की है, उन्होंने कहा है कि महामारी के लिहाज से यह अच्छा संकेत नहीं है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ कि, जापान में ऑमिक्रोन का पहला केस मिला, नामीबिया से आया पैसेंजर संक्रमित; अब 20 देशों में पहुंचा नया स्ट्रेन
जापान में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन के पहले केस की पुष्टि हुई है। मंगलवार को नामीबिया से आए 30 साल के एक शख्स में संक्रमण का पता चला। सूत्रों के मुताबिक, इस शख्स का टोक्यो के नारिता एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें संक्रमण का पता चला। इसके बाद जांच में यह वैरिएंट ओमिक्रॉन निकला।
अमेरिका में 16-17 साल के युवाओं को फाइजर और बायोएनटेक की बूस्टर डोज मिलेगी
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) जल्द ही 16 और 17 साल के युवाओं के लिए फाइजर और बायोएनटेक एसई कंपनी के कोरोना बूस्टर डोज की अनुमति दे सकता है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। खबर के मुताबिक, इस योजना को अगले हफ्ते ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
Post a Comment