दूषित पानी पीने से दर्जनों बीमार मची अफरा-तफरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दूषित पानी पीने से दर्जनों बीमार मची अफरा-तफरी


नगर पंचायत वलीदपुर के मोहल्ला इस्लामपुरा की घटना



आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा


मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना विकासखण्ड के नगर पंचायत वलीदपुर के अंतर्गत मोहल्ला इस्लामपुरा में गुरुवार को समरसेबल का दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गये जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।


आप को बता दे कि नगर के मोहल्ला इस्लामपुरा निवासी शादाब अहमद उम्र 16 वर्ष ,सरफराज अहमद उम्र 12 वर्ष ,आयशा खातून उम्र 9 वर्ष, ताजवर सुल्तान उम्र 17 वर्ष ,सबा  फिरदोस उम्र 17 वर्ष, सीमा खातून उम्र 19 वर्ष आदि मोहल्ले के कई घरों के लोगों ने समरसेबल के दूषित पानी पीने से डायरिया उल्टी से ग्रसित हो गए , इनको परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत में किया तो नगर पंचायत कर्मियों द्वारा मौके पर पहुच कर समरसेबल निकाला तो देखा कि बगल में बने नाले का पानी समरसेबल की पाइप से जुड़ा हुआ है जो नाले का दूषित पानी लोगों के घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहा था दूषित पानी पीने से कई घरों के लोग अचानक डायरिया उल्टी से ग्रसित हो गए जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई सभी बीमार लोगों का इलाज मुहम्मदाबाद गोहना अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 



इस बाबत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर समरसेबल की पाइप निकाल कर समरसेबल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है मोहल्ले के लोग किस वजह से डायरिया उल्टी से ग्रसित है इसका पता तो जांच के बाद ही चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.