शहीद चौराहे पर बने शहीदों की मूर्तियों पर छत बनाने की की गई माँग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शहीद चौराहे पर बने शहीदों की मूर्तियों पर छत बनाने की की गई माँग



आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा

मऊ :-  मुहम्मदाबाद गोहाना कस्बा के शहीद चौराहे पर शहीदों के मूर्ति पर छत न होने को लेकर मुहम्मदाबाद गोहना व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को जिला अधिकारी अमित बंसल से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया आप को बता दे कि मुहम्मदाबाद गोहना शहीद चौराहे पर लगी शहीदों की मूर्ति पर पिलर लगाकर छोड़ दिया गया है जिस पर छत नहीं होने के कारण मूर्तियां धूल फांक रही हैं।

वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जिस पर प्रतिदिन अनेको पार्टियों के नेताओ द्वारा  मूर्तियों पर माला पहना कर नमन किया जाता है लेकिन मूर्तियों के छत के तरफ किसी का ध्यान न जाने से शहीदों की मूर्ति धूल फांक रही हैं।

जिसको लेकर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने डीएम अमित बंसल से मिलकर ज्ञापन सौंपा और नगर पंचायत मे सड़क से लेकर पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर डीएम अमित बंसल ने समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.