दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह संपन्न
आजमगढ़ मण्डल ब्यूरो राजीव शर्मा
मऊ :- डा0 भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह जिला अधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में समापन समारोह संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 9 विकास खंड एवं नगर क्षेत्र से कुल 4000 बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
जिसमें 966 बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो में स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्सट, पी0टी0, योगा, जिमनास्टिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना प्रथम स्थान, विकासखंड रानीपुर द्वितीय एवं विकासखंड रतनपुरा के बच्चों ने तृतीय स्थान पाकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कार्यक्रम के संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं इनके द्वारा किए गए प्रदर्शन कार्यक्रम सराहनीय है यह बच्चे निश्चित रूप से अपने देश प्रदेश एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ धनपाल सिंह, अशोक कुमार गौतम खंड शिक्षा अधिकारी कोपागंज, आरपी राम खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहाना, पंकज सिंह खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर मंडाव, संजीव सिंह खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर, शशिकांत यादव खंड शिक्षा अधिकारी बडराव, अजब सिंह यादव खंड शिक्षा अधिकारी घोसी, रवि प्रकाश खंड शिक्षा अधिकारी नगर, जय राम खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, शेषनाथ सरोज खंड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट, माघवेंद्र पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी परदहा, अमित श्रीवास्तव जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मऊ, कमलेश मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा सहित समस्त विकासखंड ओके शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
Post a Comment