सोनौली नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने नगर के विभिन्न वार्डो का किया दौरा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने नगर के वार्डो में पहुच लोगो का कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर साफ सफाई, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन एवं अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि ने क्षेत्र में जन सम्पर्क तेज कर दिया है।
मिले खबर के मुताबिक, दौरे में चेयरमैन प्रतिनिधि ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की एवं नौतनवा के विधायक अमन मणि त्रिपाठी के उपलब्धियों व विकास कार्यो को बताते हुए उन्हें पुनः विधायक बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी के सहयोग से मेरे स्वर्गीय पिता एवं मेरे द्वारा नगर में जो भी विकास हुआ है वो आप लोगों के बीच प्रमाणिक है। आप लोगों से आग्रह है कि हम लोगों द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखते हुए आगामी चुनाव में अपना प्यार, आशीर्वाद बनाये रखने का कार्य कीजियेगा।
इस मौके पर सभासद प्रेम यादव, अमीर आलम, सचिन त्रिपाठी सहित तमाम जनता एवं सहयोगी उपस्थित रहे।
Post a Comment